100 प्रतिशत परिणाम वाले विद्यालय को कलेक्टर ने किया सम्मानित

बालाघाट. 03 दिसंबर को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में वार्षिक परीक्षा वर्ष 2021-22 में 40 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में राहुल नायक सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, श्री ए. के. उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (शिक्षा विभाग), विकासखण्ड अधिकारी (जन जातीय कार्य विभाग), जिले के शा. हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी जिनका वार्षिक परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत से कम वाले विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे.  

बोर्ड के वार्षिक परीक्षा में 100 प्रतिशत परिणाम वाले जिले 04 स्‍कूल के प्राचार्य शा. उ. मा. वि. कायदी, शा. उ. मा. वि. गर्रा लालबर्रा, शा. उ. मा. वि. गुदमा एवं शा. हाईस्‍कूल कंदई के प्राचार्य को कलेक्‍टर  द्वारा प्रशंसा की गई और प्रमाण पत्र देकर सम्‍मानित किया गया है. इसके पश्‍चात 40 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालय शा. उ. मा. वि. कन्‍या अमोली, शा. उ. मा. वि. कंजई, शा. हाईस्‍कूल बीसापुर, शा. हाईस्‍कूल पौनी, शा. हाईस्‍कूल बालक बूढी, शा. हाईस्‍कूल सावंगी, शा. हाईस्‍कूल नैतरा, शा. हाईस्‍कूल डाईट बालाघाट, शा. हाईस्‍कूल लडसडा, शा. हाईस्‍कूल बोदा, शा. उ. मा. वि. बल्‍लहारपुर, शा. हाईस्‍कूल टेंगनी खुर्द, शा. उत्‍कृष्‍ट वि. बिरसा, शा. हाईस्‍कूल टंटाटोला, शा. उ. मा. वि. गढी, शा. उ. मा. वि. मढई, शा. उत्‍कृष्‍ट वि. बैहर, शा. हाईस्‍कूल जमुनिया, शा. कमला नेहरू कन्‍या उ. मा. वि. वारासिवनी के प्राचार्यो से वन टू वन चर्चा की गई. कम परीक्षा आने का कारण पर विस्‍तृत चर्चा की गई.   साथ ही वर्ष 2022-23 में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए दिशा निर्देश दिये गये.

आगामी समय में कम परीक्षा परिणाम वाले स्‍कूलों के विषय शिक्षकों की विषयवार शिक्षकों से वन टू वन चर्चा कर समीक्षा की जावेगी. सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया गया कि वे स्‍कूलों में शत प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करावें एवं कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्‍यान देकर अध्‍यापन कार्य करावें. साथ ही एम शिक्षा मित्र पर प्रतिदिन शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति की प्रविष्टि अनिवार्यतः करना सुनिश्चित करने कहा गया.


Web Title : COLLECTOR FELICITATES SCHOOL WITH 100% RESULT